शर्मसार हुई देव भूमि
शर्मसार हुई देव भूमि
नग्न हुई सभ्यता
एक बाजारू औरत की तरह
शायद मजबूरी हो इनकी कोई
दिख जाए लौ इंसानियत की
तोड़ देती है घुंगरू
माला से टूटे मोतियों की तरह
हुई शर्मसार देवभूमि
गुड़िया बेटी कांगड़ा की
कभी शिकार बनाया परौर में
वहशी जानवरों की तरह
शासन माननीय बुद्धिजीवी
आंखें मूंद सो रहे मुर्दों की तरह
धन सिंह थापा मेजर
सोमनाथ शर्मा अमोल कालिया
सौरभ कालिया विक्रम बत्रा
सरीखे शूरवीरों ने चमकाया नाम देव भूमि का चांद सितारों की तरह
रोई होगी
आत्मा आज शहीद सपूतों की
देख कलंकित हो रही देवभूमि
शैतानों ने
बना दी छवि अपराधी की तरह
कैंडल मार्च नेताओं की हमदर्दी
ढुलमुल चाल सिस्टम की
अच्छी नहीं लगती
गिरे पहले ही हो और कितना गिरोगे
नरपिशाचो ने किया
देव भूमि को शर्मिंदा
और कितना करोगे
नहीं मानता
नारी रूप दुर्गा का
औरत सबला है
मौका मिला जिसे
कुचला मसला है
मत भूलो गुरु चाणक्य को अपना लो उनके उसूलों को
इसी में देश का भला है
जंग मत लगने दो
पड़े पड़े म्यान में शमशीरों को
खींच निकालो खींच निकालो बाहर
कर दो बोटी बोटी
लगाए जो भद्दे दाग देवभूमि पर
लगाए जो भद्दे दाग देवभूमि पर
मौलिक रचना
उदयवीर भारद्वाज
भारद्वाज भवन
मंदिर मार्ग कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश 176001
मोबाइल 94181 87726
Gunjan Kamal
17-Jul-2023 01:34 AM
बहुत खूब
Reply
अदिति झा
17-Jul-2023 12:09 AM
Nice 👍🏼
Reply
Varsha_Upadhyay
16-Jul-2023 08:54 PM
बहुत खूब
Reply